उन्नाव में होली और रमजान को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला पीस कमेटी की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी गौरांग राठी ने की। इसमें पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, धर्मगुरु और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
आपको बता दे कि डीएम ने होली के दौरान जुलूस, मेलों और होलिका दहन स्थलों की व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों को मेला स्थलों पर सफाई, पेयजल और सड़क मरम्मत के काम जल्द पूरे करने को कहा। सुरक्षा को लेकर एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारियों को संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को होलिका दहन स्थलों के पास बिजली के तारों की जांच और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया। खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावटखोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य
यातायात सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया गया है। एसपी दीपक भूकर ने डीजे संचालकों को निर्धारित ध्वनि मानकों का पालन करने की हिदायत दी। डीजे बुकिंग की जानकारी थाने में देना अनिवार्य होगा। भड़काऊ गाने बजाने पर सख्त कार्रवाई होगी। थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। होली जुलूस के रूट तय कर लिए जाएं और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सभी जिला वासियों को होली और रमजान की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि यह पर्व संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता और भाईचारे का प्रतीक हैं। उन्होंने जनता से गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने और आपसी एकता की मिसाल पेश करने की अपील की। बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम (वि/रा) सुशील कुमार गोंड, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, सीओ सदर सोनम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।