Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीमुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत दुग्ध उत्पादक 2024 में 51...

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत दुग्ध उत्पादक 2024 में 51 करोड़ की राशि का अतिरिक्त लाभ किया गया अर्जित

Haryana Assembly : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का हरियाणा विधानसभा में अभिभाषण हुआ। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत दुग्ध उत्पादक 2024 में 51 करोड़ की राशि का अतिरिक्त लाभ अर्जित किया। प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों में ऑनलाइन टोकन प्रणाली शुरु की गई। पशुपालकों के लिए 1 लाख 91 हजार ‘पशुधन क्रेडिट कार्ड’ स्वीकृत किए और 2,757 करोड़ रुपये की राशि के ऋण दिये गये। प्रदेश की गौशालाओं को चारे के लिए 151 करोड़ रुपये की राषि दी गई तथा इस वित्त वर्ष में 51 शैड बनाने की मंजूरी दी गई।

राज्यपाल ने कहा कि सरकार रेणुका, किशाऊ और लखवाड़ व्यासी बांधों के निर्माण के लिए तत्पर, इन बांधों के पूरा होने पर हरियाणा को कुल भंडारित पानी का 47.81 प्रतिशत पानी मिलेगा। आदिबद्री बांध जून, 2027 तक पूरा होने की सम्भावना,रावी-ब्यास नदियों के पानी का हमारा वैध हिस्सा और SYL नहर को पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। अमृत सरोवर मिशन के तहत 2,215 तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हुआ।

राज्यपाल ने बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश में 5 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी‘ बनाने के लक्ष्य, अब तक 2 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया। नमो ड्रोन दीदी‘ के तहत सौ महिलाओं को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया,उन्हें 8 लाख रुपये तक की कीमत का ड्रोन मुफ्त दिया गया। प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की। 9 दिसम्बर, 2024 को पानीपत से ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। विस्तृत क्रेच नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य,प्रदेश में 572 आंगनवाड़ी कम क्रेच और 273 स्टैण्डलोन क्रेच कार्यरत है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा मातृ शक्ति उद्यमिता योजना‘ के तहत ऋण की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 7 दिसम्बर, 2020 से 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया। ग्रुप-सी व डी की भर्तियों में 13 दिसम्बर, 2018 से इंटरव्यू को खत्म किया गया। योग्यता के आधार पर ‘बिना खर्ची-बिना पर्ची‘ के 175000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। लगभग 120000 अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सेवानिवृत्ति की तिथि तक सुरक्षित रखने की गारंटी दी।प्रदेश में 1200 ‘हर-हित’ स्टोर के जरिये युवाओं के लिए स्वःरोजगार के अवसर बढे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments