Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeदेश-विदेशचीन ने अमेरिका को दी युद्ध की धमकी, रक्षा मंत्री ने कहा-...

चीन ने अमेरिका को दी युद्ध की धमकी, रक्षा मंत्री ने कहा- हम युद्ध के लिए…

China Vs America : चीन और अमेरिका ट्रेड वार को लेकर आमने-सामने हो गए है। हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि दोनों देशों ने एक दूसरे को युद्ध तक की धमकी दे डाली है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से छेड़े गए टैरिफ और ट्रेड वार के बीच चीन ने अमेरिका को युद्ध की धमकी दे डाली है। वहीं चीन का कहना है अगर अमेरिका युद्ध चाहता है चाहे वह टैरिफ युद्ध हो चाहे वह व्यापार युद्ध हो या किसी और प्रकार का युद्ध हो हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं। चीन के इस बयान ने वैश्विक स्तर पर भूचाल ला दिया है। चीन का यह बयान अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने के बाद आया है। वहीं अमेरिका ने भी चीन को धमकी का जवाब उसी अंदाज में दिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ का कहना है कि अमेरिका भी चीन के साथ युद्ध के लिए तैयार है।

युद्ध तक की धमकी दे डाली

चीन और अमेरिका के बीच इस जुबानी जंग ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। दुनिया के दो ताकतवर देशों ने पहली बार इस तरह एक दूसरे को सीधे युद्ध तक की धमकी दे डाली है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में अमेरिका और चीन के रिश्तों में और अधिक तनाव आ सकता है। शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को साथ लेकर चलने की बात कही थी। मगर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वार छेड़े जाने के बाद पूरी दुनिया में हंगामा मच गया है।

दोनों देशों में तनाव पैदा हो गया

अमेरिका ने चीन कनाडा मेक्सिको व भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगा दिया है। इसके बाद चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते व्यापार शुल्कों के खिलाफ पलटवार करते हुए अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह किसी भी प्रकार का युद्ध लड़ने के लिए तैयार है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सभी चीनी समानो पर अधिक टैरिफ लगाए जाने के बाद दुनिया के बड़े दो अर्थव्यवस्थाएं व्यापार युद्ध के करीब पहुंच गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के बाद चीन ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी कृषि उत्पादों पर दस से पन्द्रह प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। इससे दोनों देशों में तनाव पैदा हो गया है।

हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार

इस ट्रेड वार के बीच चीन के दूतावास ने एक सरकारी बयान जारी कर आधिकारिक रूप से अमेरिका को युद्ध तक की धमकी दे डाली। चीनी दूतावास ने एक्स पर कहा अगर अमेरिका युद्ध चाहता है चाहे वह टैरिफ युद्ध हो या व्यापार युद्ध हो या किसी अन्य प्रकार का युद्ध हो हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं।

उसी भाषा में प्रतिक्रिया दी

चीन की तरफ से युद्ध की धमकी मिलने के बाद अमेरिका ने भी चीन को उसी भाषा में प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ का कहना है कि अमेरिका चीन के साथ युद्ध के लिए तैयार है। अमेरिका चीन को अपना सबसे बड़ा विरोधी है और बीजिंग पर प्रतिक्रिया स्वरूप उसने भी अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ युद्ध शब्द का इस्तेमाल करके माहौल को और गर्म कर दिया है। बुधवार की सुबह फॉक्स एंड फ्रेंड्स पर पेंटागन प्रमुख ने दावा करते कहा कि अमेरिका भी चीन के साथ युद्ध के लिए तैयार है। हेगसेथ ने यह टिप्पणी चीनी दूतावास द्वारा एक्स पर किए गए उस पोस्ट के जवाब में दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments