पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। यहां वे वनतारा का दौरा करेंगे। इसके बाद सोमवार को सोमनाथ महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी गिर सफारी पार्क भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे हैं। पीएम मोदी का विमान जामनगर हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद उन्होंने जामनगर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया।
वनतारा का दौरा करेंगे
रविवार सुबह पीएम मोदी जामनगर में स्थित वनतारा का दौरा करेंगे। वनतारा रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र है। यहां के बाद पीएम सासन गिर राष्ट्रीय उद्यान जाएंगे। सोमवार को गिर जिले में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे
मंत्री मुलुभाई बेरा ने कहा कि पीएम मोदी जामनगर द्वारका और गिर जिलों का दौरा करेंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंत्री मुलुभाई बेरा ने बताया कि पीएम मोदी रविवार सुबह वनातारा जाएंगे। इसके बाद गिर जिले में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
स्वागत के लिए उत्साहित
मुलुभाई बेरा ने कहा पीएम मोदी जामनगर आ रहे हैं। पूरा शहर उनके स्वागत के लिए उत्साहित है। वह जामनगर और सौराष्ट्र की बहुत परवाह करते हैं और नियमित रूप से यहां आते हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
टोनी एबॉट से मुलाकात की
बता दें कि कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट से मुलाकात की। एबॉट इन दिनों भारत दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर एक फोटो के साथ लिखा मेरे अच्छे दोस्त और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट से मिलकर खुशी हुई। वह हमेशा भारत के मित्र रहे हैं। हम सभी ने उन्हें अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान बाजरा का आनंद लेते देखा है।
कई उत्पाद का आनंद उठाया
शुक्रवार को नई दिल्ली के दिल्ली हाट स्थित मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर में टोनी एबॉट ने बाजरा से बने कई उत्पाद का आनंद उठाया। टोनी एबॉट इन उत्पाद से काफी प्रभावित हुए हैं। बता दें कि मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के प्रबंध निदेशक राजबीर सिंह के साथ मिलकर अप्रैल 2023 में किया था।