Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeमहाराष्ट्रएकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- जब रोम जल...

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- जब रोम जल रहा था तो नीरो…

Maharashtra : पुणे में धन्यवाद रैली में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था और उनका मामला भी ऐसा ही है।

एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एक बार फिर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना नीरो से की। नीरो जो रोम के जलते समय बांसुरी बजाता रहा। पुणे जिले के जुन्नार में पार्टी की धन्यवाद रैली में शिंदे ने कहा कि वह मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए हैं बल्कि उनका जन्म आम लोगों के जीवन में सुनहरे दिन लाने के लिए हुआ है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह आम नागरिक को सुपरमैन बनाना चाहते थे।

उनका मामला भी ऐसा ही

उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था और उनका मामला भी ऐसा ही है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये लोग दूसरों के घर जलने पर खुश होते हैं और जब उनका अपना घर जलता है तब भी खुश होते हैं। इस दौरान शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महाराष्ट्र भर में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कमर कसने को कहा जो लगभग तीन साल से लंबित हैं।

महाराष्ट्र को मारने का काम किया जा रहा : उद्धव ठाकरे

बता दें कि कुछ दिन पहले बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मुंबई और महाराष्ट्र को मारने का काम किया जा रहा है। बीएमसी को मारने और लूटने का काम किया जा रहा है। बैंक में पैसा रखकर विकास नहीं होता तो क्या कॉन्ट्रैक्टर की जेब में पैसा डालकर विकास होता है। मैं तुम्हें बीएमसी देने वाला नहीं हूं। दो दिन पहले कुंभ में स्नान को लेकर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच हिंदुत्व और महाकुंभ स्नान को लेकर वार पलटवार हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments