Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशIIT बाबा ने एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान मारपीट के...

IIT बाबा ने एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान मारपीट के लगाए आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज

IIT Baba : आईआईटी बाबा ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है। आईआईटी बाबा ने सेक्टर-126 थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आए आईआईटी बाबा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने एक प्राइवेट न्यूज चैनल की डिबेट के दौरान अपने साथ मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है। आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि एक मीडिया हाउस में इंटरव्यू के दौरान उनके साथ मारपीट की गई।

मेरे साथ मापरीट की : आईआईटी बाबा

आईआईटी बाबा ने अपनी तहरीर में बताया मुझे एक प्राइवेट न्यूज चैनल ने इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया। इंटरव्यू के दौरान लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी की। इस दौरान बाहर से कुछ भगवा वेश धारण किए लोग न्यूज रूम के अंदर आए और मेरे साथ मापरीट की। मुझे जबरदस्ती एक कमरे के अंदर बंद करने का प्रयास किया गया। इस मौके वहां मौजूद स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती नाम के एक भगवाधारी व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से हमला भी किया। इस घटना के दौरान मैने इंस्टाग्राम पर वीडियो चालू कर दिया था।

भक्ति का रास्ता चुना

बता दें कि आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह है और वे हरियाणा के रहने वाले हैं। अभय ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद कनाडा में एक उच्च वेतन वाली नौकरी की थी। लेकिन उन्होंने सारी सुविधाएं छोड़कर भक्ति का रास्ता चुना। महाकुंभ 2025 के दौरान एक इंटरव्यू से वे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और उन्हें आईआईटी बाबा के नाम से पहचान मिली। हालांकि आईआईटी बाबा का सफर विवादों से भी भरा रहा। उन्हें जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था जिसके बाद भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई।

निष्पक्ष जांच की मांग की

आईआईटी बाबा के इस आरोप ने मीडिया और सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। बाबा ने अपने समर्थकों से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments