के के गुप्ता
जिला सवाददाता श्रावस्ती की रिपोर्ट ।
कटरा श्रावस्ती पीएम श्री विद्यालय विशुनापुर के छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण हेतु पहुंचे जगतजीत इंटर कॉलेज प्रधानाध्यापक भानु प्रकाश पांडे . की अध्यक्षता में जगतजीत इंटर कॉलेज में छात्राओं ने जीव विज्ञान लैब, रसायन लैव , भौतिक विज्ञान लैव का अवलोकन कर प्राप्त की प्रैक्टिकल की जानकारी। । इस दौरान विज्ञान शिक्षक अरुण कुमार शुक्ला ने बच्चों को विज्ञान परक यंत्रों को अवलोकन कराया तथा यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों ने सुझमदरशी यंत्र आदि का प्रयोग कर वैज्ञानिक विधि की जानकारी की।इस दौरान प्रधानाचार्य घनश्याम ने बच्चों को शिक्षा से संबंधित बातें बताई और कहां की जीवन में शिक्षा बहुत ही आवश्यक है बिना शिक्षा ग्रहण किया व्यक्ति पशु के समान होता है इसलिए शिक्षा ग्रहण के लिए हर तरह का प्रयत्न कर जीवन को शिक्षित बनाना चाहिए। इस मौके पर राम बिहारी वाजपेई ,श्रीनिवास तिवारी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, विवेक कुमार पटेल आदि लोग मौजूद रहे।