भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का मामला अब कोर्ट में चल रहा है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डांसर धनश्री वर्मा के परिवार ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें यह दावा किया गया था कि उन्होंने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है। कोर्ट ने अभी तक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर अंतिम फैसला नहीं सुनाया है। दोनों ने 2020 में शादी की थी, और अब 5 साल बाद तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धनश्री वर्मा के परिवार के एक सदस्य ने 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “हम एलिमनी के बारे में चल रही अफवाहों से बेहद नाराज हैं। हमनें न तो एलिमनी की मांग की है, न ही हमें कोई एलिमनी का प्रस्ताव दिया गया है। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इस तरह की अफवाहें फैलाना बेहद गैर जिम्मेदाराना है और इससे दोनों परिवारों को अनावश्यक अटकलों का सामना करना पड़ता है।”
‘लापरवाह रिपोर्टिंग से सिर्फ नुकसान ही होता है’
धनश्री वर्मा के परिवार के सदस्य ने यह भी कहा, “इस तरह की लापरवाह रिपोर्टिंग से सिर्फ नुकसान होता है, और हम मीडिया से अपील करते हैं कि वे बिना तथ्यों की जांच किए गलत सूचना न फैलाएं और सभी की प्राइवेसी का सम्मान करें।”
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादीशुदा जिंदगी में पिछले कुछ समय से परेशानियों की खबरें आ रही थीं, जिनसे काफी चर्चा हुई है। चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी, और उनकी शादी कई लोगों के लिए एक सरप्राइज रही। युजवेंद्र को प्यार से “युजी” कहकर पुकारा जाता है, जो एक बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर हैं, जबकि उनकी पत्नी धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो खुद को “एक्ट्रेस, कलाकार और डॉक्टर” बताती हैं।
धनश्री वर्मा की वकील अदिति मोहन ने जारी किया प्रेस बयान
धनश्री वर्मा की वकील अदिति मोहन ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी किया, जिसमें कहा, “इस मामले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि यह फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। मीडिया से मेरी अपील है कि वे रिपोर्ट करने से पहले फैक्ट चेक करें, क्योंकि इस मामले में बहुत सारी गलत जानकारी फैलाई जा रही है।”
कैसे हुई चहल और धनश्री की शादी?
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी की शुरुआत को लेकर भी एक दिलचस्प किस्सा है। जब धनश्री वर्मा ने 2024 में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में हिस्सा लिया, तो होस्ट गौहर खान और रित्विक धन्जनी ने उनसे उनके और युजवेंद्र चहल के लव स्टोरी के बारे में पूछा। इस पर धनश्री ने बताया कि वह युजी को डांस सिखाती थीं और यहीं से उनके बीच प्यार पनपा। उन्होंने कहा, “कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान जब कोई क्रिकेट मैच नहीं हो रहे थे, युजवेंद्र चहल ने डांस सीखने का निर्णय लिया। वह मेरे डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर देख चुके थे और तभी उन्होंने मुझसे संपर्क किया और स्टूडेंट बनने की इच्छा जताई। मैं उन्हें सिखाने के लिए तैयार हो गई, और फिर वही हुआ जो अब इतिहास बन चुका है।”