Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज महाकुंभ में 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं, बड़ी संख्या में...

प्रयागराज महाकुंभ में 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं, बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा दुर्लभ घटनाओं में से एक है : CM योगी

CM Yogi in Agra : सीएम योगी आगरा पहुंचे। उन्होंने यूनिकॉर्न कंपनीज कॉन्क्लेव’ को संबोधित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। एक विशिष्ट अवधि के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा इस सदी की दुर्लभ घटनाओं में से एक है।

सीएम योगी ने कहा कि भारत की इसी परंपरा ने प्राचीन काल से भारत के 4 महत्वपूर्ण स्थानों पर इन आयोजनों की व्यवस्था को जन्म दिया है। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है। आज जब मैं ब्रज भूमि में आया हूं, जिसके पीछे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि रही है। लंबे काल खंड से इसने भारत की सभ्‍यता और संस्‍कृति को प्रभावित किया है। योगी ने कहा कि कल ही प्रयागराज से आया और आज इस ‘कॉन्क्लेव’ के बाद मुझे पुन: प्रयागराज पहुंचना है।

‘प्राचीन काल से इस तरह के…’

सीएम योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन (चाहे वह आध्यात्म से जुड़ा हो या किसी भी तरह के पर्यटन से संबंधित हो… एक निश्चित कालखंड के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना और उस आयोजन के साथ एकजुट होना, अपने आप में सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक है। उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार को इसे आयोजित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री और प्रसिद्ध गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कुंभ की बात करते हैं तो कुंभ का इतिहास हमें इस बात पर सोचने के लिए मजबूर करता है कि भारत में प्राचीन काल से इस तरह के आयोजन की व्यवस्था थी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments