हल्द्वानी– एक तरफ शहर हर साल पानी के संकट से जूझता रहता है और शहर के अधिकांश क्षेत्रों में लोगों को पीने के पानी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है। वहीं, दूसरी तरफ नगर निगम इंद्रानगर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड की आग बुझाने के लिए अभी तक लाखों लीटर पानी बहा चुका है।
हैरानी की बात है कि ट्रंचिंग ग्राउंड की आग बुझाने के लिए नगर निगम ने गुरुवार को एक ही दिन में 50 से अधिक टैंकरों से लगभग 50 हजार लीटर पानी खर्च कर डाला। गुरुवार को देर शाम तक की मशक्कत के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था और शुक्रवार को भी निगम की टीम दिनभर आग बुझाने में लगी रही। ट्रंचिंग ग्राउंड में पिछले दो साल से लीगेसी वेस्ट प्लांट लगाने की कवायद चल रही है, लेकिन यह अभी तक फाइलों में अटका पड़ा है। बकायदा इसके लिए 6 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृत किया जा चुका है लेकिन इसमें काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। निगम के अधिकारियों के अनुसार लीगेसी वेस्ट प्लांट का वर्क ऑर्डर निजी कंपनी को दे दिया गया है, जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरू होने की संभावना है।
राष्ट्रीय खेलों की सफाई के बाद फिर जगह-जगह कूड़े के ढेर
राष्ट्रीय खेलों के दौरान नगर निगम की ओर से शनि बाजार रोड सहित इंद्रानगर क्रॉसिंग व इसके आसपास फैले कूड़े को हटाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई थी। लेकिन राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद एक बार फिर से जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है। इंद्रानगर क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को कूड़ा जलाया जा रहा था। शनि बाजार रोड को डंपिंग यार्ड को ध्वस्त कर दिया गया था लेकिन यहां लोगों ने फिर से कूड़ा डालना शुरू कर दिया है।