हरदौई। हरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग लड़की को गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने पुलिस की मदद से नाबालिग किशोरी को प्रेमी के घर से ही ढूंढ निकाला।ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम 5 बजे एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी 6 वर्षीय अपने भाई के साथ शौच के लिए जा रही थी। उसी समय गांव का ही रहने वाला मुकेश पुत्र गुरुवक्स ने उसे घर के अंदर बुला लिया। यह घटना देख साथ में चल रहे भाई ने अपने परिजनों को बताई परिजनों ने मुकेश के घर पर जाकर शिकायत की तो मुकेश के परिजनों द्वारा बाहर से दरवाज़े को बंद कर दिया गया।
किशोरी के पिता ने यूपी-112 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
नंबर-1076 के अलावा स्थानीय पुलिस को को सूचना दी सूचना पाकर मय पुलिस बल के साथ पहुंचे। थाना अध्यक्ष ने शाम को ही किशोरी को प्रेमी के घर से बरामद कर दोनो को थाने ले गई। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है वहीं किशोरी के पिता ने प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का शिकायती पत्र दिया है। खबर लिखे जाने तक नाबालिक प्रेमिका किसी भी हालत में प्रेमी के साथ ही शादी की ज़िद पर अड़ी हुई थी। थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है आरोप सिद्ध होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।