Bahraich, Amrit Vichar: जिले के ग्राम पंचायत तपेसिपाह निवासी एक किशोर शुक्रवार सुबह नित्यक्रिया के लिए खेत गया, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं आया तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। किशोर का सरसो के खेत में शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किया है।जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तपेसिपाह के मजरा गुलामपुरवा निवासी लवकुश यादव (15) पुत्र धनी राम शुक्रवार सुबह छह बजे नियुक्रिया के लिए खेत को गया, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। इस पर परिवार के लोगों ने घाघरा नदी के तट और खेतों में तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान घर से 300 मीटर की दूरी पर किशोर का शव मिलने की जानकारी परिवार को मिली तो कोहराम मच गया।
सभी ने सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक ब्रिज प्रसाद पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। किशोर के जहर खाने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी होने पर सपा विधायक आनंद यादव ने गांव पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधाया।