केके गुप्ता
जिला संवाददाता की रिपोर्ट
कटरा श्रावस्ती राजकीय महामाया महाविद्यालय श्रावस्ती में दो दिवसीय क्रीडा महोत्सव के समापन प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रविशंकर सिंह कुलपति मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके करके किया ।इस क्रीडा महोत्सव में चैंपियन बालक वर्ग में मृकण्डु देव बीए प्रथम वर्ष रहे तथा बालिका वर्ग में क्षमा शुक्ल बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रही। 1500 मीटर बालक वर्ग मे मृकण्डु देव प्रथम, दिवाकर द्वितीय, अर्जुन तृतीय । 800 मी बालिका वर्ग में रागिनी सिंह प्रथम, उषा देवी द्वितीय तथा सरिता तृतीय स्थान पर रही ।200 मीटर बालक वर्ग में आकाश कुमार फर्स्ट ,दीपक कुमार द्वितीय, दिवाकर मौर्य तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 200 मीटर में क्षमा शुक्ला प्रथम, रागिनी सिंह द्वितीय, उषा देवी तृतीय स्थान पर रही ।बालिका वर्ग 400 मी बालिका वर्ग में रागिनी सिंह प्रथम ,क्षमा शुक्ल द्वितीया ,सरिता तृतीय स्थान पर रहे ,लंबी कूद में बालक वर्ग शिवांग मिश्रा प्रथम, विशाल द्वितीय तथा अजय आरती स्थान पर रहे, लंबी कूद में बालिका वर्ग में क्षमा शुक्ला प्रथम, सरिता मौर्य द्वितीय, उषा देवी तृतीय स्थान पर रही ,गोला फेंक में बालिका वर्ग में रेशमा पाठक प्रथम ,हामिला द्वितीय, किरण तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि कुलपति रवि शंकर सिंह ने कहा कि आसमान से बोल दिया जाए जीवन में शिक्षा किसी भी तरीके से मिले उसको लेनी चाहिए चाहे इसके लिए हमें भी इच्छा वृत्त भी करनी पड़े तो हमें करना चाहिए क्योंकि शैक्षिक उन्नयन के लिए एजुकेशन के बेहतरीन के लिए हमें किसी भी अस्त्र से सहयोग लेने में पीछे नहीं छोड़ना चाहिए ,क्योंकि सहयोग के प्रवृत्ति यदि हमारे मन में है ,तभी हम समाज को बाद में चलकर बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे ।आज भी बहुत से भामाशाह हमारे समाज में पड़े हैं। जो एजुकेशन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिफल तैयार रहते हैं ।इसलिए हमें अपने जीवन में शिक्षा को सर्वोच्चता प्रदान करते हुए उसकी तरफ अग्रसर होते हुए समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए। प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि आज जब हम शिक्षा की प्रक्रिया में अपना योगदान दे रहे हो तो हमारा दायित्व बड़ा हो जाता है। डाइट इस कदर बड़ा हो जाता है कि हम मानसिक और शारीरिक स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ही समाज को बेहतर तरीके से सुगठित और सम्यक बना सकते हैं ।उसको संचालित कर सकते हैं ।अतः समाज को बेहतर बनाने के साथ-साथ शैक्षिक जीवन में उन्नत लाने के साथ-साथ शारीरिक सौंदर्य की अनिवार्यता है ।इसलिए इसका हमें विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। उक्त अवसर पर प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज जेपी पांडे ,प्राचार्य दिव्य दर्शन तिवारी , प्राचार्य डॉ विनय सक्सेना, रामविहारी वाजपेई, अर्चना बाजपेई ,दिवाकर पाण्डेय ,अशू रानी,निकिता वर्मा, आशुतोष मिश्र आदिलोग मौजूद रहे