जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट बुधवार को सदन में पेश किया। दिया कुमारी ने पूर्वाह्न 11 बजे सदन में बजट भाषण शुरू किया। इससे पहले सदन की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सरकार की ओर से 20 फरवरी को शून्यकाल के बाद जवाब दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरोड़ी लाल मीणा द्वारा लगाए गए ‘फोन टैपिंग’ के आरोपों पर विपक्षी दल कांग्रेस सरकार से जवाब मांग रही है। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से सात फरवरी को जवाब दिया गया। इसके बाद आठ से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहा।
खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भूमि आवंटन की घोषणा
खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भूमि आवंटन की घोषणा, खेल मैदान बिल्डिंग को दृष्टीकरण के होंगे कार्य, प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को द्रोणाचार्य विजेता भूमि आवंटन की घोषणा, तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भी स्पोर्ट्स कोटा लागू करने की घोषणा।
वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा करवाएगी भजनलाल शर्मा
50 हज़ार ट्रेन से और 6 हज़ार यात्रियों को हवाई जहाज़ से करवाएँगे यात्रा, गोविंद देव जी कला महोत्सव का होगा आयोजन। पुजारियों के मानदेय में वृद्धि मानदेय बढ़ाकर किया 7000, ग्रामीण टूरिज्म के लिए 20 करोड़ के बजट का प्रावधान, युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 की घोषणा, विवेकानंद रोजगार सहायता कोष की घोषणा, युवाओं के लिए 1 लाख 25 हज़ार पदो की घोषणा।
बजट भाषण की खास बातें
- सबकी फ़िक्र में ख़ुद को मिटाती हूँ हर वादा दिल से निभाती हूं -दिया कुमारी
- बजट की 73 % घोषणा पूरी हुई। सीएम जल जीवन शहरी योजना की घोषणा।
- 425 करोड़ रुपए के कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए खर्च किए जाएंगे।
- जनघोषणा पत्र की 58 फीसदी और बजट घोषणा की 73 फीसदी वादों की क्रियान्विति सुनिश्चित की है।
- प्रदेशवासियों को आने वाले समय में पेयजल संकट ना हो इस के लिए 1000 ट्यूबवेल की घोषणा।
- दो लाख घरों में पानी के कनेक्शन और 425 करोड़ रुपए से अधिक के काम होंगे।
- ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6000 से अधिक मेगावाट के उत्पादन की घोषणा।
- संविदा कर्मचारियों के एक हजार 50 पदों की घोषणा। निःशुल्क सोलर प्लांट 150 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा।