दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन बीजेपी ने अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। खास बात ये है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कल यानी गुरुवार को होने वाला है। जिसको लेकर आज विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के सभी 48 विधायक शामिल होंगे।
इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा, और इसके बाद जल्द ही नए सीएम का ऐलान कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार शाम 6 बजे होगी, जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। इसके बाद, विधायक दल का नेता उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।
रामलीला मैदान में होगा ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को दोपहर में रामलीला मैदान में होगा। जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं बीजेपी नेताओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मुलाकात की। हालांकि, पार्टी ने अभी तक विधायक दल के पर्यवेक्षक की नियुक्ति नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार दोपहर तक पर्यवेक्षक की घोषणा कर दी जाएगी।
शपथ ग्रहण की जिम्मेदारी विनोद तावड़े के कंधों पर
शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को सौंपी गई है। उन्होंने तरुण चुघ और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ रामलीला मैदान का निरीक्षण किया और प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए। इसके बाद, तावड़े, चुघ और सचदेवा ने उपराज्यपाल से मुलाकात की और समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना की निगरानी में तैयारियां
तरुण चुघ के अनुसार, उपराज्यपाल वीके सक्सेना रामलीला मैदान में हो रही तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा, समारोह में साधु-संतों, पार्टी कार्यकर्ताओं, सफाई कर्मचारियों और विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट लोग भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम सबसे आगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए जो नाम सबसे आगे चल रहे हैं, उनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, आशीष सूद और सतीश उपाध्याय शामिल हैं। इनके अलावा, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन शर्मा, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, शिखा राय, अजय महावर, जितेंद्र महाजन, रविंद्र इंद्राज, कैलाश गंगवाल और करनैल सिंह सैनी के नाम भी चर्चा में हैं।