Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू, इलाकों में बढ़ी ठंड

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू, इलाकों में बढ़ी ठंड

Rain and snowfall starts in Uttarakhand : उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है। देहरादून, चकराता समेत आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही है। साथ ही चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्र लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसके चलते ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं बर्फबारी का लुत्फ सैलानी जमकर उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने से किसान परेशान हो गए थे। लेकिन शनिवार को हुई बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ ही चकराता के लोखंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। लोखंडी के स्थानीय होटल संचालक रोहन राणा ने बताया कि यहां बहुत समय बाद बर्फबारी हुई है।

सैलानी बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

वहीं जनवरी के महीने में बारिश और बर्फबारी के बाद अब मौसम बदला है। सैलानी बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज पहाड़ी जिलों में बारिश हो सकती है। जबिक मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया था। वहीं बारिश होने से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रविवार (16 फरवरी) को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में बर्फबारी और बारिश का अंदेशा जताया है। जबकि 17,18 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। वहीं 19, 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही बारिश की भी संभावना जताई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments