Bihar Viral Video : ससुराल में दामाद को मिलने वाली इज्जत तो सभी जानते हैं, लेकिन कुछ दामाद ऐसे होते हैं जो अपनी एंट्री से ही सबका ध्यान खींच लेते हैं। वे ससुराल जाने से पहले अपना भौकाल और भी टाइट कर लेते हैं, और फिर जब ससुराल पहुंचते हैं, तो ऐसा माहौल बनता है कि सबकी निगाहें सिर्फ उन्हीं पर होती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दामाद ने अपनी दुल्हन के साथ हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचने का तरीका अपनाया और सबका ध्यान खींच लिया।
बिहार के दामाद का हेलीकॉप्टर वाला भव्य स्वागत
यह वायरल वीडियो बिहार के वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र का है, जहां बिहार पुलिस में तैनात सीओ अधिकारी अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे। जब दामाद जी अपनी शादी के बाद पहली बार अपनी बीवी को लेकर ससुराल पहुंचे, तो पूरा गांव हेलीकॉप्टर को देखने के लिए उमड़ पड़ा। वहां पर पहले से ही सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार और उनकी पुलिस टीम तैनात थी, साथ ही अग्निशमन वाहन भी मौजूद था। जैसे ही सीओ धीरज राय और उनकी पत्नी सुप्रिया रानी हेलीकॉप्टर से बाहर आए, उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ।
पूरे परिवार ने की हेलीकॉप्टर की सवारी
हेलीकॉप्टर लगभग एक घंटे तक वहीं रुका, और फिर सीओ के साले कृष्ण शर्मा ने भी परिवार के साथ हेलीकॉप्टर की सवारी की। इस भव्य स्वागत के बाद दामाद जी और उनका परिवार ससुराल की ओर चल पड़ा, और उनका भौकाल पूरे गांव में बन गया।
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे लाखों लोगों ने देखा। यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर मजेदार रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, “ये तो बिहार है, यहां दामाद जी के नाम पूरी संपत्ति कर दी जाती है।” एक और यूजर ने कहा, “दामाद जी ने तो भौकाल जमा दिया।” वहीं, एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “कलेक्टर होते तो ना जाने क्या ही करते।”
दामाद जी का ये भव्य स्वागत अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है और लोगों के बीच हंसी-मजाक का कारण भी।