Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबांदा- बांदा में ऑनर किलिंग का मामला आया सामने, प्रेमी युगल की...

बांदा- बांदा में ऑनर किलिंग का मामला आया सामने, प्रेमी युगल की की गई निर्मम हत्या

बांदा में ऑनर किलिंग का मामला आया सामने, प्रेमी युगल की की गई निर्मम हत्या

यूपी के बांदा में प्रेमी युगल की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, घटनास्थल पर लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिटाई से गंभीर हालत में घायल लड़के को अस्पताल पहुंचाया गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया, लड़के पक्ष के लोग इसे ऑनर किलिंग बताते हुए लड़की पक्ष के ऊपर दोनों की हत्या करने का सीधा आरोप लगा रहे हैं वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष की तहरीरें लेकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
यह मामला पैलानी थाना क्षेत्र के गांव महबरा से सामने आया है जहां पुलिस ने मोहम्मद हुसैन की 25 वर्षीय बेटी जाफरीन की लाश बरामद की और उसके साथ ही ग्राम सबादा थाना पैलानी निवासी राहुल उर्फ मुर्शिद खान को बेहद गंभीर हालत में बरामद कर अस्पताल भेजा गया जहां कुछ ही देर के बाद उसने भी दम तोड़ दिया, इस निर्मम हत्याकांड के बाद पुलिस के सभी आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने दोनों की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मृतक राहुल के परिजनों के मुताबिक राहुल का पिछले कुछ समय से मृतका जाफरीन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन धर्म अलग होने के चलते राहुल को जाफरीन के परिजनों ने इस्लाम धर्म अपनाने की शर्त रखी थी जिस पर राहुल ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और अपना नाम मुर्शिद खान रख लिया था, राहुल के परिजनों का कहना है कि लड़के के धर्म परिवर्तन के बाद भी लड़की वालों ने जाफरीन की शादी दूसरी जगह कर दी और अभी 2 दिन पहले जाफरीन अपनी ससुराल से वापस मायके आई थी और रात 3 बजे मृतका ने राहुल को मिलने के लिए बुलाया था और महबरा में घर के पास ही जाफरीन के परिजनों ने राहुल और मरजीना दोनों की हत्या कर दी।

वही इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने गांव में डेरा डाला हुआ है और मामले की सघन जांच की जा रही है, मृतक लड़की और लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि दोनों में कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था लड़की की शादी दूसरी जगह कर दी गई थी जिसे नाराज राहुल ने लड़की के गांव जाकर उसको मिलने के लिए बुलाया और छुरे से उसकी हत्या कर दी जिस पर आक्रोशित लड़की पक्ष ने राहुल की पिटाई की जिससे गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments