संवाददाता के के गुप्ता श्रावस्ती
इकौना- जगतजीत इंटर कॉलेज स्कूल इकौना में सोमवार को साइकिल चलाकर छात्रा को स्कूल गेट के सामने हाईवे मार्ग पर टाटा डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार कर कुचल दिया । आसपास के लोगों ने दौड़ाकर डीसीएम वाहन को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । घायल छात्रा के शव को एंम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में लाकर भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया । बलरामपुर बहराइच नेशनल हाईवे 730 मार्ग पर स्थित जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना स्कूल गेट के सामने जनपद बहराइच थाना पयागपुर ग्राम पचदेवरा निवासी मालिक राम यादव की लगभग 17 वर्षीय पुत्री कल्पना यादव जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना कक्षा 11 की छात्रा थी । मृतक छात्रा भारत नेपाल मैत्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को स्कूल आ रही थी । मृतक छात्रा कल्पना यादव अपने गांव पचदेवरा से साइकिल चलाकर स्कूल आते समय गेट के सामने बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रही टाटा डीसीएम ने जबरदस्त टक्कर मार दिया । आसपास के लोगों ने डायल 112 पुलिस व एंम्बुलेंस को सूचना देकर घायल छात्रा को सीएचसी इकौना अस्पताल में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने घायल छात्रा को मृत्यु घोषित कर दिया ।आसपास के लोगों ने दौड़ाकर डीसीएम वाहन को पकड़ लिया ।घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दुबे को मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनो की मौजूदगी में मृतक छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भिन्गा भेज दिया । घटना की सूचना पाकर मृतक छात्रा के माता-पिता व परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है ।
श्रावस्ती- छात्रा को स्कूल गेट के सामने हाईवे मार्ग पर टाटा डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार कर कुचल दिया
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on