Maharashtra : महाराष्ट्र के वाई तालुका के पसरानी गांव के एक छात्र ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए पैराग्लाइडिंग का असामान्य तरीका अपनाया। छात्र ने यह तरीका रोड पर ट्रैफिक की वजह से लिया। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए केवल पन्द्रह से बीस मिनट शेष थे। ऐसे में छात्र अनुभवी पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षकों की देखरेख में इस काम को पूरा किया।
महाराष्ट्र के सतारा में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए एक छात्र ने अनोखा काम किया है। वाई तालुका के पसरानी गांव के एक छात्र समर्थ महांगडे ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए पैराग्लाइडिंग का तरीका अपनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्र को कॉलेज में परीक्षा देने जाना था और एग्जाम में केवल पन्द्रह से बीस मिनट शेष बचे थे। ऐसे में छात्र ने यह तरीका अपनाया।
भारी जाम से बचने के लिए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर में भारी जाम से बचने के लिए समर्थ महांगडे ने यह कदम उठाया। परीक्षा के लिए बहुत कम समय था और छात्र को इससे अच्छा विकल्प दिखाई नहीं दिया। छात्र वाई पंचगनी सड़क के पसरानी घाट खंड में भारी यातायात से बचने के लिए पैराग्लाइड करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। छात्र अपने बैग के साथ स्कूल में पैराग्लाइड करते ही एंट्री ली।
परीक्षा स्थल पर पहुंचा दिया
यह पूरा कारनामा अपनी टीम की मदद से पूरा किया। छात्र के साथ अनुभवी पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षकों ने पूरी देखरेख की और समर्थ को सुरक्षित से परीक्षा स्थल पर पहुंचा दिया। इस दौरान समर्थ ने पैराग्लाइडिंग के लिए सभी आवश्यक कपड़े और अन्य उपकरण पहन रखे थे।
बेहद लोकप्रिय जगह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के दिन समर्थ किसी काम के चलते पंचगनी में थे। वहां से समर्थ को परीक्षा देने जाना था लेकिन उन्हें बाद में अहसास हुआ की ट्रैफिक कि वजह से वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए तय समय पर नहीं पहुंच पाएंगे। इसके बाद समर्थ महांगडे ने पैराग्लाइडिंग मार्ग अपनाने का फैसला किया। बता दे कि सतारा पश्चिमी महाराष्ट्र में स्थित है और पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के लिए बेहद लोकप्रिय जगह है।
सही समय पर पहुंच गए
पंचगनी में जीपी एडवेंचर्स के खेल विशेषज्ञ गोविंद येवले ने समर्थ की मदद की उन्हें सही समय पर कॉलेज पहुंचाया। उन्होंने अपनी टीम की मदद से ट्रैफिक और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में फ्लाई की व्यवस्था की। अनुभवी पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षकों की देखरेख में समर्थ सुरक्षित रूप से अपने परीक्षा केंद्र पर सही समय पर पहुंच गए।