औरैया (यूपी) –
सदर औरैया कोतवाली पुलिस के लिए हो जाए कितनी भी बड़ी घटना नहीं लिखते मुकद्दमा
सदर कोतवाली क्षेत्र में नहीं दिख रहा पुलिस का अपराधियों पर कोई भय
होटल संचालक की गुंडई आई सामने , ग्राहक के साथ जमकर मारपीट कर ग्राहक को किया लहूलुहान ,
मामूली विवाद के चलते होटल संचालक ने की जमकर मारपीट ,
पीड़ित तहरीर लेकर कोतवाली में लगा रहा न्याय की गुहार ,
पीड़ित की तहरीर पर होटल संचालक के ऊपर नहीं लिख रही पुलिस मुकद्दमा ,
पीड़ित की गाड़ी में रखे 22 हजार रुपए और गाड़ी में की तोड़फोड़
पीड़ित के ऊपर ही पुलिस बना रही समझौते का उल्टा दवाब
सदर औरैया कोतवाली पुलिस पीड़ित की जगह होटल संचालक का ले रही पक्ष ,
पूरी घटना नेशनल हाईवे के पास मुरथल होटल की।