प्रतापगढ़-डी.एम ., एस.पी . लगातार भ्रमणशील रह कर श्रद्धालुओं के आवागमन की रहे मानीटरिंग ।
महाकुम्भ के अवसर पर माघी पूर्णिमा को लेकर डी .एम . शिव सहाय अवस्थी व
एस.पी . डा अनिल कुमार श्रद्धालुओं के आवागमन व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरन्तर भ्रमणशील हैं ।
फाफामऊ, सोराँव, मऊआइमा से लेकर जनपद प्रतापगढ़ की सीमा में
यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से संबंधित को दिशा
निर्देश दिए वहीं ट्रैफिक व्यवस्था निर्वाध गति से चल रही है ।
यातायात सामान्य रूप से संचालित है कहीं कोई जाम की समस्या नहीं है ।
वन इंडिया 24 के लिए जनपद प्रतापगढ़ से डा . आर . आर . पाण्डेय की खास रिपोर्ट ।