उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में बुधवार को माघी पूर्णिमा स्नान के साथ श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास पूरा हो जाएगा और वे अपने-अपने घर को लौट जाएंगे। मेंला प्रशासन ने पूर्णिमा स्नान को संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। प्रशासन के मुताबिक, दोपहर 2 बजे तक 1.83 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि आज 2.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। वहीं श्रद्धालु पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए।
बता दें कि श्रद्धालुओं के लिए लगे संपूर्ण मेला क्षेत्र को प्रशासन के द्वारा 11 फरवरी को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है। वहीं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों और एंबुलेंस को अलर्ट रखा गया है। उधर, सरकार की ओर से ADG L&O अमिताभ यश को स्नान संपन्न होने तक वहीं रहने का निर्देश दिया गया है।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिस तरह से बसंत पंचमी का स्नान संपन्न कराया गया था, उसी तरह से माघी पूर्णिमा का स्नान भी शांतिपुर्वक संपन्न हो।
36 जगहों पर पार्किंग का किया गया इस्तेमाल
गौरतलब है कि लोगों की आमदरफ्त के लिए 36 जगहों पर पार्किंग का इस्तेमाल किया गया है। जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, अयोध्या के रूट पर अलग-अलग जगहों पर पार्किंग का इंतजाम किया गया है।
महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
आपको बताते चलें कि प्रयागराज में जबसे महाकुंभ लगा है तब से करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। वहीं यह स्नान महाशिवरात्रि तक चलेगा। जिसको लेकर अभी भी श्रद्धालुओं की कतार लगी है। साथ ही प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है।