Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनसनम तेरी कमस की री-रिलीज ने Badass Ravi Kumar और Love Ya...

सनम तेरी कमस की री-रिलीज ने Badass Ravi Kumar और Love Ya Pa को पछाड़ा

फिल्म सनम तेरी कसम को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। खास बात यह है कि री-रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन से बेहतर कमाई की है। हाल के समय में मेकर्स पुरानी फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में लाने का ट्रेंड अपना रहे हैं और कई फिल्मों ने री-रिलीज के दौरान अच्छी खासी कमाई भी की है। 

7 फरवरी को हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार और जुनैद खान की लवयापा रिलीज हुई हैं, जबकि 2016 में आई सनम तेरी कसम भी इसी दिन फिर से सिनेमाघरों में उतरी है। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

दूसरे दिन पहले दिन से ज्यादा कमाई

पहले भी ये जवानी है दीवानी और पद्मावत जैसी कई हिट फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा चुका है। लेकिन सनम तेरी कसम ने ओपनिंग डे पर भी शानदार कलेक्शन किया और अब री-रिलीज के दूसरे दिन पहले दिन से ज्यादा कारोबार कर मेकर्स और प्रशंसकों को खुश कर दिया है। 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, री-रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में लगभग 15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पहले दिन फिल्म ने 4 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 5 करोड़ हो गया। दो दिनों में फिल्म ने कुल 9 करोड़ की कमाई कर ली है। इस प्रदर्शन ने हिमेश रेशमिया और जुनैद खान की नई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 

गौरतलब है कि 2016 में जब यह फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तो यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। करीब 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तब केवल 9.10 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन अब री-रिलीज के महज दो दिनों में ही इसने उस आंकड़े को छू लिया है। वेलेंटाइन वीक के चलते यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments