Maharashtra : रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने बयान के बाद भले ही माफी मांग ली हो लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। संसदीय समिति अल्लाहबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है।
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर किए गए अभद्र कमेंट को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रणवीर भले ही अपनी अभद्र टिप्पणियों के लिए माफी मांग ली हो लेकिन आईटी की संसदीय समिति अल्लाहबादिया को समन भेजने पर विचार कर रही है। रणवीर अल्लाहबादिया को एक नोटिस जारी किया जा सकता है जिसमें उस कमेंट से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए समिति के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईटी एवं कम्युनिकेशन मामलों की संसदीय समिति अल्लाहबादिया मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव और आईटी मंत्रालय के सचिव को तलब करेगी।
एफआईआर दर्ज की
रणवीर अल्लाहबादिया की अभद्र टिप्पणी को लेकर मुंबई और गुवाहाटी में उनके और उनके दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि पुलिस ने अल्लाहबादिया यूट्यूबर आशीष चंचलानी कॉमेडियन जसप्रीत सिंह मखीजा, रैना और अन्य के खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए एफआईआर दर्ज की है।
मुझे भी टारगेट किया जाने लगा
मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा जिस तरीके की भाषा का उन्होंने प्रयोग किया है वो एक सोसाइटी के दायरे से बाहर है। मैंने जब ये मुद्दा उठाया तो इस मामले में असम और महाराष्ट्र में केस दर्ज किया गया। एक महिला होने के नाते मैंने जब ये मुद्दा उठाया तो मुझे भी टारगेट किया जाने लगा। ये दिखाता है कि इन लोगों ने ये सोच समझकर किया है। कंटेंट वायरल करने के लिए किया है और पैसा बनाने के लिए किया है। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा क्योंकि सभ्य समाज में आगे बढ़ती हुई पीढ़ी को लगने लगेगा कि ये नॉर्मल भाषा है।
जल्द ही बैठक करेंगे
वहीं बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर कहा कि मैं आईटी पर संसदीय स्थायी समिति में हूं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसे लेकर जल्द ही बैठक करेंगे।