ब्रेकिंग न्यूज़।
बहराइच की प्रसिद्ध हॉस्पिटल बिटाना एंड चंद्रावती हॉस्पिटल प्रबंधक पर लगे गंभीर आरोप,,,,,,
एक्सीडेंटल केस मे ईलाज के दौरान लगभग 9 लाख वसूलने का आरोप,,,,,
मार्ग दुर्घटना मे घायल युवक का आईसीयू में इलाज क़े दौरान मौत होने से भड़के परिजन व ग्रामीण ने अस्पताल परिसर मे जमकर काटा बवाल,,,,,,,
परिजनों ने कहना है की उनके मरीज की 6 दिन पहले ही हुई थी मृत्यु,,,,,,,
अस्पताल क़े डॉक्टर मृत शरीर को रखकर जिंदा बताकर वसूल रहे थे रुपए,,,,,
आक्रोशित परिजनो ने दोपहर से देर रात तक रोड जाम कर किया प्रदर्शन,,,,,,
सूचना मिलते ही एसडीएम सदर सी०ओ० सिटी सहित कई जिम्मेदार मौके पर पहुंचे,,,,,
जिला प्रशासन पुलिस बल के साथ हॉस्पिटल पहुँचकर गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों को जाँच क़े बाद कार्यवाही का दिया आश्वाशन,,,,,,
पत्नी ने कहा इलाज के दौरान मेरे पति की गई जान,,,,,,
जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने क़े बाद कार्यवाही किए जाने की कही बात,,,,,,
मौके पर भारी संख्या में लगाई गई पुलिस फोर्स।
“गब्बर फिल्म” की तरह मृत शरीर का बिटाना हॉस्पिटल में किया जा रहा था इलाज।
संवाददाता रतन सिंह पयागपुर