पूरे ललक महराजा देवीबक्श सिह इंटर कालेज में हवन पूजन मां सरस्वती पूजन के साथ मनायी गयी बसंत पंचमी पर्व प्रसाद का वितरण
राहुल तिवारी
गोंडा बसंत पंचमी पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए या देवी सर्वभूतेषु सरस्वती रूपेण संस्तिा नमोत्सये नमोत्सये नमो नमः यह श्लोक मंदिरों व विदयामंदिरों में गूंजता रहा है बसंत पंचमी का पर्व देवी सरस्वती की पूजा के रूप में मनाया जाता है, जो ज्ञान, संगीत, कला और बुद्धिमत्ता की देवी हैं। इस दिन को वसंत ऋतु की शुरुआत और नई ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इसे एक शुभ दिन माना जाता है, जब लोग विद्या, कला, और ज्ञान प्राप्ति के लिए देवी सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।, शिक्षा की देवी मां सरस्वती पूजन के साथ जगह-जगह हवन का आयोजन हुआ और प्रसाद का वितरण कराया गया। पूरे ललक महराजा देवीबक्श सिह इंटर कालेज में हवन पूजन, सरस्वती पूजन साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कॉलेज छात्राओं ने नशा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। आज की नई पीढ़ी नशे में जा रही है लोगों को जागरूक किया गया ताकि नशा से दूर रहे । कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पांडेय सहायक प्रधानाचार्य सुरेश नरायन पांडेय, प्रवक्ता देवकी नंद पांडेय, शिक्षिका सविता टंडन, अनुपमा टंडन शिवकुमार शास्त्री का सहयोग रहा। कार्यक्रम को लेकर कॉलेज के सहायक प्रधानाचार्य सुरेश नरायन पांडेय, ने की मीडिया से खास बातचीत