Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeखेल59 गेंदें, 110 रन....गोंगाडी तृषा ने विस्फोटक शतक जड़ रच दिया इतिहास,...

59 गेंदें, 110 रन….गोंगाडी तृषा ने विस्फोटक शतक जड़ रच दिया इतिहास, भारत ने आयरलैंड को 150 रनों से हराया

नई दिल्ली। भारत ने अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को 150 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 209 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 58 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।19 साल की बल्लेबाज गोंगाडी तृषा के आगे स्कॉटलैंड के गेंदबाज पानी मांगते दिखे। गोंगाडी तृषा ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 59 गेंदों पर 110 रन बनाए, जोकि आईसीसी अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में लगी पहली सेंचुरी है। गोंगाडी तृषा आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। टीम इंडिया के लिए आयुषी शुक्ला ने 4 विकेट झटके।सलामी बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने 59 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 110 रन की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए कमालिनि जी (42 गेंद में 51 रन) के साथ 147 रन की साझेदारी करने के बाद सानिका चालके (20 गेंद में नाबाद 29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की अटूट साझेदारी की। भारत ने ग्रुप एक के इस मैच में 20 ओवर में एक विकेट पर 208 रन  बनाने के बाद स्कॉटलैंड को 14 ओवर में 58 रन पर आउट कर दिया। स्कॉटलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज पिप्पा केली (12) और एम्मा वालसिंघम (12) शीर्ष स्कोरर रहीं। बायें हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला (आठ रन पर चार विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।  वैष्णवी शर्मा ने पांच रन पर तीन विकेट लिये जबकि बल्ले से कमाल करने वाली तृषा ने छह रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया। ग्रुप के अन्य मैच में बांग्लादेश ने अपने अभियान का अंत सुपर सिक्स चरण में वेस्टइंडीज पर 10 विकेट की जीत के साथ किया। वेस्टइंडीज को छह विकेट पर 54 रन पर रोकने के बाद बांग्लादेश ने जुएरिया फिरदौस के नाबाद 25 रन की मदद से 13 ओवर में जीत दर्ज की। इस जीत से टीम ग्रुप एक में तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप दो में बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका का मैच शुरू हुए बिना रद्द हो गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इस मैच से एक अंक मिलने के बाद अमेरिका ग्रुप तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments