
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में रात भर की घेराबंदी के बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को तलाश अभियान फिर से प्रारंभ किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले की जोफर-मार्टा पट्टी और किश्तवाड़ जिले के चटरू में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद रातभर घेराबंदी की गई।
अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में क्रमश: जोफर-मार्टा के जंगलों और नैदगाम-चटरू क्षेत्र में तलाश अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। बुधवार को पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संचालित तलाश अभियान के दौरान जोफर-मार्टा पट्टी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दो से तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि दो घंटे तक गोलीबारी हुई। एसएसपी ने कहा कि ऊंचे पहाड़ों, नदी और घने जंगलों के कारण यह इलाका दुर्गम है और “वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।” बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर किश्तवाड़ जिले के चटरू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद नैदगाम इलाके में आतंकवादियों के साथ थोड़ी देर के लिए मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताया कि इलाके में घेराबंदी मजबूत कर दी गई है। कठुआ जिले के सान्याल इलाके में 24 मार्च को अभियान शुरू होने के बाद से तीन मुठभेड़ों के पश्चात पिछले 17 दिनों से पुलिस और सुरक्षा बल एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने वाले आतंकवादियों पर नज़र रख रहे हैं। 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और चार पुलिसकर्मियों ने जान गंवाई थी।