जरवलरोड/बहराइच- लखनऊ-बहराइच मार्ग पर रविवार शाम को बाइक में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपती और उसके दो बच्चे घायल हो गए। इससे नाराज गांव के लोगों ने चालक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।जरवलरोड थाना अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग पर कुड़वा गांव के निकट बहराइच जाने वाले ओवर ब्रिज के निकट अनियंत्रित महिंद्रा ट्रैक्टर टैंक लगाकर जा रहा था। तभी ट्रैक्टर ने विपरीत दिशा में जाकर कैसरगंज की तरफ से आए बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में सवार राजू गुप्ता पुत्र रामशरण 38 वर्ष, पत्नी पूनम गुप्ता 35 वर्ष, बेटा ऋषभ गुप्ता 7 वर्ष, बेटा 4 वर्षीय ऋषि गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी जमापुर थाना कैसरगंज सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर 108 एंबुलेंस व 112 पुलिस टीम कांस्टेबल अशोक यादव, वाहन चालक होमगार्ड पवन यादव की टीम ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्रथम उपचार के बाद चारों घायलों को गंभीर रूप से होने के कारण मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।
एक चार वर्षीय बालक ऋषि का पैर कई जगह टूट गया है। हादसे से नाराज लोगों ने ट्रैक्टर चालक संजू की पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।थानाध्यक्ष जरवल रोड बृजराज प्रसाद ने बताया कि पहले घायलों का उपचार हो, ट्रैक्टर चालक संजू को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।