Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशगोण्डा-डीएम ने की बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित टास्क फोर्स की समीक्षा...

गोण्डा-डीएम ने की बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

डीएम ने की बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

बैठक में एआरपी के द्वारा कार्य न करने पर दी गई चेतावनी कार्य में लायें सुधार

डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा-
जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए कि विभाग के सभी 19 पैरामीटर पर समय से कार्यों का सम्पादन कराया जाय।
डीएम ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण, मिड डे मील, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत और ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर की समीक्षा की। उन्होंने जिला और ब्लॉक टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण लक्ष्य पूरा करने की भी बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन में प्रदर्शन के अनुसार अधिकारियों की सूची बनाई जाए, ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके। इसके अलावा, कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि एआरपी द्वारा ठीक से कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये हैं कि कार्य में सुधार लायें, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
बैठक में सभी बीईओ को निर्देश दिये हैं कि बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाकर समय से पूर्ण करें। ताकि सभी बच्चों को समय से योजनाओं का मिल सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, नायब तहसीलदार खरगूपुर गोण्डा धर्मेंद्र कुमार यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, प्राचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीएसओ, डीपीओ कार्यक्रम विभाग, समस्त बीडीओ, खण्डशिक्षा अधिकारीगण सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments