UP SAMACHARजनवरी 26, 2025
गोंडा जिले के करनैलगंज में 6 बार विधायक रहे कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया की श्रद्धांजलि सभा आदिशक्ति भवानी माता मंदिर पर आयोजित की गई। 23 जनवरी को हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया था, जिससे पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
श्रद्धांजलि सभा में नगर के व्यापारियों और प्रमुख नागरिकों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मोहित पाण्डेय ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लल्ला भैया को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिया जाना चाहिए था। उन्होंने इस मामले में जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सरदार जोगिंदर सिंह जानी ने लल्ला भैया के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए कहा कि उनका आदिशक्ति भवानी माता मंदिर और समाज के लिए किया गया योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण सिंह और चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल ने भी उनके व्यक्तित्व और योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल सिंह, अशोक सिंघानिया, अर्चित पांडेय, राजीव मोदनवाल, अप्पू मोदनवाल, सत्य प्रकाश तिवारी, अल्ताफ, रामकुमार मौर्य,ताजू नेता, विक्की सिंह, गोमती प्रसाद पटवा, चंद्रशेखर गोस्वामी सही तमाम लोग मौजूद रहे