पोस्टर में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया दोनों यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक अनकही वीरता की कहानी, जो सच्ची घटना पर आधारित है, 24 जनवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में पहुंच रही है!’
फिल्म स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है,जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।