शाहजहांपुर- वर्षो से जिस जमीन पर भूमाफिया काबिज थे, उसे डीएम ने व्यक्तिगत रूचि लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश करते हुए कब्जा मुक्त करा दिया। एक करोड़ रुपये कीमत की जमीन कब्जा मुक्त होने पर पीड़ित परिवार ने डीएम को बधाई दी है और कहा कि पूरा परिवार डीएम का ऋणी रहेगा।
तहसील तिलहर के गांव मिश्रीपुर निवासी प्रेमपाल की एक करोड़ रुपये कीमत की कृषि योग्य भूमि पर कई वर्षो से भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था। कई बार शिकायत के बाद ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। प्रेमपाल ने मामले की शिकायत डीएम धर्मेंद्र प्रताप से की, जिस पर डीएम ने पीड़ित को कंट्रोल रूम पर बुलाया। पीड़ित जब कंट्रोम पर उपस्थित हुआ, तब डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित करते हुए पीड़ित की जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने के आदेश दिए। डीएम की देखरेख में प्रेमपाल की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया, जिसकी पीड़ित ने सराहना करते हुए डीएम को बधाई दी है, पीड़ित ने कहा कि वह और उनका परिवार डीएम का ऋणी रहेगा, क्योंकि उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर भूमाफियाओं के कब्जे से जमीन कब्जा मुक्त करा दी।
शाहजहांपुर : एक करोड़ की जमीन जिलाधिकारी ने कराई कब्जामुक्त, सालों से काबिज थे भूमाफिया
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on