मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। वह रात छठी फ्लोर पर नीचे उतरता दिखा। बुधवार रात सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की CCTV तस्वीर मिली है। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा। संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं। पुलिस पिछले कई घंटों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थीं। आपको बता दें कि एक्टर पर उनके घर में घुसकर देर रात चाकू से हमला किया था। इसके बाद ही एक्टर को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की। अब सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। उनकी सर्जरी पूरी हो गई है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था।
सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की CCTV तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से उतरता दिखा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on