रिपोर्ट- शिवा गुप्ता
गोण्डा के करनैलगंज में सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पंच प्यारों की अगुवाई में नगर में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
करनैलगंज में गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

गतका दल के सदस्य ने की तलवारबाजी
शोभा यात्रा की शुरुआत स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारे से हुई, और यह नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली। यात्रा के दौरान गतका दल के सदस्य तलवारबाजी, आंखों पर पट्टी बांधकर नारियल फोड़ने जैसे हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए श्रद्धालुओं को रोमांचित करते रहे।
छोटे बच्चे बने आकर्षण का केंद्र
यात्रा में पंजप्यारों की वेशभूषा में सजे छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने, वहीं सिख महिलाएं शोभा यात्रा के आगे झाडू लगाती हुई चल रही थीं। यात्रा के पीछे फूलों से सजी गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी चल रही थी, जिसे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से निहारा।
गुरु के अटूट लंगर का आयोजन
शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुरुद्वारे में समापन हुआ। यात्रा के दौरान पंजाब से आया पाइपबैंड आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही गुरुद्वारे में सुबह से गुरु के अटूट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्य अतिथि और उपस्थित लोग
गुरुद्वारे में भाजपा विधायक अजय सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, अरुण सिंह, अरुण वैश्य, मोहित पाण्डेय, कन्हैया लाल वर्मा समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे। शोभा यात्रा में गुरु सिंह सभा के सरदार पृथ्वी पाल सिंह, सरदार दशमेश सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह जानी, पुनीत सिंह, हरजीत सिंह और भूपेंद्र सिंह बाबी सहित अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।