रिपोर्ट आशा पाठक
ब्राह्मणवेलफेयरमहासभा ने दुर्घटना में हाथ कट जाने तथा भीषण रूप से घायल अजय कुमार पाण्डेय के इलाज हेतु 25076 रूपये का आर्थिक सहयोग किया।
तीनो बच्चों के पढ़ाई की ली जिम्मेदारी।

बहराइच के विशेश्वरगंज महेशरा पुरैना निवासी अजय कुमार पाण्डेय जिनकी कल एक भीषण सड़क दुर्घटना में दायां हाथ शरीर से पूरी तरह कट कर अलग हो गया था। गोण्डा के एक निजी अस्पताल में जहाँ अजय पाण्डेय का इलाज चल रहा है ब्राह्मण वेलफेयर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र की अगुवाई में परिवार से मिलकर ब्राह्मण वेलफेयर महासभा की तरफ से उनकी पत्नी को सभी के सहयोग से एकत्र 25076 रुपये की सहयोग राशि सौंपी।

साथ ही ब्राह्मण वेलफेयर महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष शरद शुक्ल ने उनके तीन बच्चों के पढ़ाई की जिम्मेदारी ली। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने भविष्य में परिवार की हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री रवि मोहन शुक्ल, जिलाध्यक्ष पवन पाण्डेय ‘भाऊ, जिला संगठन मंत्री चंदन शुक्ल जिला कार्यसमिति सदस्य मुकुंद प्रसाद शुक्ल प्रधान मुंडेरवा प्रदीप मिश्र सहित उनके कई रिश्तेदार व परिवारी जन मौजूद रहे।