Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ- राज्यपाल को मंत्रिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, कुलपतिगण, राजभवन कार्मिक, प्रगतिशील कृषक व...

लखनऊ- राज्यपाल को मंत्रिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, कुलपतिगण, राजभवन कार्मिक, प्रगतिशील कृषक व गणमान्य नागरिकों ने नववर्ष की दी बधाई।

लखनऊ- राज्यपाल को मंत्रिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, कुलपतिगण, राजभवन कार्मिक, प्रगतिशील कृषक व गणमान्य नागरिकों ने नववर्ष की दी बधाई।

लखनऊ
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी, महापौर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, राज्य सूचना आयुक्त श्री दिलीप अग्निहोत्री व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कुलपतिगण, प्रगतिशील कृषक सहित अन्य गणमान्य जनों ने भेंट कर नववर्ष की बधाई दी।


इससे पूर्व राज्यपाल जी से अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे सहित राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिजनों ने भी भेंट कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी।
राज्यपाल जी ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए नववर्ष में नए संकल्प और ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित कर समर्पण और ऊर्जा के साथ कार्य करना चाहिए। चाहे वह घर का कार्य हो या कार्यालय का, जीवन को उत्कृष्ट और उद्देश्यपूर्ण बनाने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।
राज्यपाल जी ने एकता की भावना को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि राजभवन में हुए नवाचारों के कारण राजभवन ने एक नया स्वरूप प्राप्त किया है, जो सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कठोर मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इस परिवर्तन ने राजभवन को एक नए आयाम पर स्थापित किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments