महोबा बुंदेलखंड यूपी
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न चेकिंग अभियानों के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्र के निर्माण पर प्रभावी रोकथाम अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृव में पुलिस टीम द्वारा कस्बा कुलपहाड़ मे वाघ विराजन तिराहा पर नव वर्ष के अन्तर्गत शांति व्यवस्था ड्यूटी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि लाड़पुर से कमालपुरा जाने वाली सड़क पर कस्बा से थोड़ा आगे निकलकर एक बड़े पेड़ के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति खडे है जो किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर जैसे ही पुलिस की गाडी रवाना होकर उनके नजदीक पहुँचकर रुकने का इशारा किया। अचानक पुलिस को अपने पास देख चारों संदिग्ध व्यक्ति गाली देते हुए कहा कि मारों सालों को नही तो पकड लेगें और पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा सिखलाये हुए तरीके से अपने आपको बचाते हुए एकबारगी दबिश देकर मौके पर ही 4 अभियुक्तगण करन सिंह राजपूत पुत्र बालेन्द्र राजपूत उम्र करीब 24 वर्ष ,राजाबाबू राजपूत पुत्र रामसनेही उम्र 20 वर्ष,आनंद राजपूत उर्फ आशिक पुत्र चन्द्रपाल उम्र 19 वर्ष ,विकास राजपूत पुत्र बालेन्द्र उम्र 20 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। तलाशी से 1 तमचा 315 बोर,1 जिन्दा कारतूस तथा 1 खोखा कारतूस 315 बोर एंव 210 रुपये व 1 मोवाइल एण्ड्रायड रियल मी बरामद हुआ अभियुक्त आनन्द के कब्जे से 1 तमचा 315 बोर,1जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 330 रुपये व1 मोवाइल vivo रंग नीला बरामद अभियुक्त राजाबाबू उपरोक्त के कब्जे से 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 100 रुपये व 1मोवाइल vivo v25 बरामद हुआ तथा अभियुक्त विकास उपरोक्त के कब्जे से 2जिन्दा कारतूस 315 बोर व 13000 रुपये व 1 प्लास्टिक की डिब्बी में इयरबड नीले रंग के व 1 सफेद धातु की चैन में माँ दुर्गा का लाकेट व 1 मोवाइल रीयल मी NARZO बरामद हुआ।अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।