सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘‘एक सच्चा राजनेता’’ कहा और भारत एवं अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग के ‘‘अभूतपूर्व स्तर का श्रेय’’ उनकी रणनीतिक समझ और राजनीतिक साहस को दिया। भारत के 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे सिंह का बृहस्पतिवार रात नयी दिल्ली में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।
बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच सहयोग का आज जो अभूतपूर्व स्तर है, वह (पूर्व) प्रधानमंत्री की रणनीतिक समझ और राजनीतिक साहस के बिना संभव नहीं हो पाता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु समझौता करने से लेकर हिंद प्रशांत क्षेत्र के सहयोगियों के बीच ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) की शुरुआत में मदद करने तक, उन्होंने पथ-प्रदर्शक प्रगति की रूपरेखा तैयार की जो भावी पीढ़ियों के लिए हमारे राष्ट्रों और विश्व को मजबूत बनाती रहेगी। वह एक सच्चे राजनेता, एक समर्पित लोक सेवक थे और सबसे बढ़कर, वह एक दयालु और विनम्र व्यक्ति थे।
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें 2008 में अमेरिकी ऊपरी सदन सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष के रूप में तथा 2009 में सिंह की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति के रूप में उनसे मुलाकात करने का अवसर मिला था। बाइडेन ने कहा, उन्होंने 2013 में भी नयी दिल्ली में मेरी मेजबानी की थी। जैसा कि हमने तब चर्चा की थी, अमेरिका एवं भारत के संबंध दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक हैं।