रानीखेत- रानीखेत छावनी से एक युवती के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता युवती ने कोतवाली में इस आशय की प्राथमिक की दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। कोतवाल अशोक धनखड़ ने बताया कि सेना में कार्यरत की साली उसके साथ रहती है। घटना 10 दिसंबर की रात 10 बजे की है। पीड़िता ने दी प्राथमिकी मे कहा कि अज्ञात ने उसके साथ दुराचार किया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में युवती का मेडिकल कराया गया। जिसमें युवती 18 वर्ष की होने की पुष्टि हुई है। अज्ञात के खिलाफ 32/24 धारा 64 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला एसआई के द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। कोतवाल अशोक धनकड़ ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया है। दुष्कर्म की पुष्टि के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एएसपी हरबंस सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसओजी और पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि रानीखेत में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी को एसआईटी का गठन किया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा