प्रतापगढ़- चाचा भतीजे के परिवारिक विवाद में फंसा किरायेदार।
सोमवार दोपहर पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार ।
काकरी व मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों को कराया शील ।
दोनों दुकानों में स्थानीय लेखपाल ने लगाया ताला।
दुकान संचालक कमरे से सामान निकालने हेतु हाथ जोड़कर कर मांगता रहा समय ।
नहीं सुनी गई किरायेदारों की एक भी बिनती, रोज़ी रोटी पर आ गया बड़ा संकट।
जब तक चाचा भतीजे का नहीं होगा समझौता । तो कैसे दुकान से निकाल पायेंगे काकरी व मोबाइल की सामग्री।
दुकान बन्द होने व कमरे में रखी दुकान की सामग्री से आहत हैं दुकानदार संचालक।
दुकानदार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मकान मालिक से लिया था कमरे को भाड़े पे ।
पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र के उडैया डीह बाजार का है मामला।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ से डा . आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।