प्रतापगढ़-प्रमोद तिवारी मृतकों के परिजनों के पोछेंगे आँसू ।
जनपद प्रतापगढ़ के आदर्श विधानसभा रामपुर खास में राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी क्षेत्र भ्रमण

करते हुए मृत व्यक्तियों के परिवारीजनों के घर पहुंचकर जहाँ शोक संवेदना व्यक्त करेंगे वहीं उनके दुःख में शरीक होंगें ।
कांग्रेस के कद्दावर व दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ननौती, मंगापुर, उदयपुर, अठेहा, साँगीपुर, शुकुलपुर, घुइसरनाथ,लालगंज समेत कई स्थानों का दौरा करेंगें ।
लोकप्रिय जननायक प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम में शंकर भगवान का पूजन दर्शन करने के पश्चात् रात्रि विश्राम अपने निज निवास प्रयाग राज में करेंगे ।
इसकी जानकारी साँगीपुर द्वितीय के जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ नेता तथा मशहूर उद्योगपति अशोक धर दुबे ने दी है ।
वन इंडिया 24 के लिए प्रतापगढ़ जनपद से डा . आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।