लखनऊ- चिनहट में मटियारी चौकी के पास इंडियन ओवरसीज बैंक बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों की सोमवार सुबह चिनहट इलाके में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक गाड़ी, तमंचा और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बैंक चोरी की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही थी। सोमवार सुबह चिनहट स्थित जलसेतु क्षेत्र के पास दो संदिग्ध गाड़ियों के निकलने की सूचना मिली। चिनहट पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने गाड़ी को पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया गया। तभी उसमें से एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दो अन्य साथियों को भी पकड़ा है।
मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई है। वह बिहार के मुंगेर सीताकुंडी का रहने वाला है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस को मुठभेड़ में एक 315 बोर का कट्टा व सफेद रंग की बिना नंबर की कार बरामद की है। डीसीपी पूर्वी का कहना है कि आरोपियों से वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है।