Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeशिक्षाकोर्स जल्द पूरा करके खूब रिवीजन करें: मेधावियों ने CAT एग्जाम में...

कोर्स जल्द पूरा करके खूब रिवीजन करें: मेधावियों ने CAT एग्जाम में सफलता के लिए बताए गुरुमंत्र, कहा- सोशल मीडिया भी जरूरी

कानपुर– एमबीए दाखिले के कॉमन एडमीशन टेस्ट (कैट) में बेहतर परिणाम लाने वाले शहर के मेधावियों ने अपनी सफलता के लिए पढ़ाई में निरंतरता के साथ सोशल मीडिया को जरूरी बताते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म आज की जरूरत है। बस यह ध्यान देने की जरूरत है कि सोशल मीडिया पर कितना समय खर्च करना है। कैट का आयोजन इस बार 24 नवंबर को आईआईएम कोलकाता ने किया था। विशेषज्ञों ने बताया कि परीक्षार्थियों को 90 परसेंटाइल से अधिक प्राप्तांक हासिल हुए।  कोर्स जल्द पूरा कर, खूब रिवीजन करें

कैट में दबौली रतनलाल नगर निवासी अपूर्व स्वामी ने 99.84 परसेंटाइल हासिल किए। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलुरू या कोलकाता में दाखिला लेने की है। अपूर्व के पिता अजय बनवारी लाल स्वामी कारोबारी और मां वनीषा गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी करते समय यदि कोर्स को जल्द पूरा कर लिया जाए तो परीक्षा पूर्व कई बार रिवीजन से बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है। 

पढ़ाई के लिए समय प्रबंधन जरूरी

95.8  फीसदी अंक लाने वाली पाण्डु नगर की चैताली मेहरोत्रा ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए समय प्रबंधन को जरूरी बताया। चैताली का लक्ष्य आईआईएम अहमदाबाद,  लखनऊ या आईआईटी दिल्ली है। उनके पिता अरुण मेहरोत्रा व्यापारी व मां रंजना गृहिणी हैं। चैतीली के अनुसार पढ़ाई में निरंतरता बेहतर अंक लाने की कुंजी है। उन्होंने सोशल मीडिया को आज की जरूरत बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments