औरैया
बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया बैसाखी पर्व, बैसाखी पर्व के मौके पर गुरुद्वारा पहुंचकर डीएम ने मत्था टेका, बैसाखी पर्व शहर के मोहल्ला महावीरगंज स्थित गुरुद्वारे में मनाया गया जहां जिला अधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था ठेका, और जिला अधिकारी ने कहा कि सिख समुदाय हमेशा से ही संघर्ष करता रहा है बैसाखी का पर्व जब खेतों में गेहूं की फसल कटने लगते हैं तब मनाया जाता है जानकारी देते हुए आगे कहा कि बैसाखी का पर्व किसान की फसल उसके घर आती है और धन धान्य उसे प्राप्त होता है
एवं सिख समाज हमेशा से ही मेहनत करके अपने परिवार का भरण पोषण करता चला आ रहा है बैसाखी पर्व पर सभी किसानों एवं सिख समुदाय के साथ वहां मौजूद लोगों को बधाई दी एवं बैसाखी के पर्व पर आए हुए लोगों ने गुरुद्वारे में लंगर छका । कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदीप सिंह (चंपी),मंजीत सिंह जोहोरी, हरमीत सिंह (मगी सरदार),अमरजीत, गोल्डी, रेशूआदि का सहयोग सराहनीय रहा
रिपोर्ट- दिलप्रीत सिंह