Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP- सनातन सत्संग में मां अवसान देवी के पूजन अर्चन में भारतीय...

UP- सनातन सत्संग में मां अवसान देवी के पूजन अर्चन में भारतीय संस्कृति की मजबूती का लिया गया संकल्प

सनातन सत्संग में मां अवसान देवी के पूजन अर्चन में भारतीय संस्कृति की मजबूती का लिया गया संकल्प ।

पीठाधीश्वर श्री योगेश्वराचार्य जी महराज ने सशक्तीकरण कार्यक्रम में धार्मिक मूल्यों के संरक्षण पर दिया जोर ।

प्रतापगढ़। सांगीपुर क्षेत्र के बिजहड़ी बोझी गांव स्थित अतुलेश्वर धाम में

सनातन सत्संग व मां अवसान देवी पूजन अर्चन कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाओं की भीड़ जुटी दिखी।

कार्यक्रम में इन्द्रप्रस्थ पीठाधीश्वर स्वामी श्री योगेश्वराचार्य जी महराज ने

कार्यक्रम का शुभारंभ मां अवसान देवी का विधिविधान से पूजन अर्चन कर लोक मंगल की प्रार्थना के साथ किया।

स्वामी श्री योगेश्वराचार्य जी ने सनातन सत्संग में कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति का मूल विश्व कल्याण तथा सर्वसमाज के सुखमय जीवन की मार्गदर्शिका है।

उन्होने कहा कि भारतीय नारियों का आध्यात्म के क्षेत्र में गौरव आज भी सनातन संस्कृति को समृद्धि बनाए हुए है।

कार्यक्रम में योगेश्वराचार्य जी महराज ने सांसद के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल को मंगलाशीष सम्मान प्रदान किया ।

ब्यूरो रिपोर्ट डा . आर . आर . पाण्डेय प्रतापगढ़ ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments