Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशगोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा गीता इण्टरनेशनल...

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा गीता इण्टरनेशनल स्कूल की छात्राओं को आत्म-निर्भर, सशक्त और समाज में समान अधिकार दिलाने हेतु एन्टीरोमियों स्क्वायड टीम द्वारा मनचलों/शोहदों के विरूद्ध फीडबैक फार्म भरवाकर जारी किए जा रहे रेडकार्ड के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा गीता इण्टरनेशनल स्कूल की छात्राओं को आत्म-निर्भर, सशक्त और समाज में समान अधिकार दिलाने हेतु एन्टीरोमियों स्क्वायड टीम द्वारा मनचलों/शोहदों के विरूद्ध फीडबैक फार्म भरवाकर जारी किए जा रहे रेडकार्ड के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी-


गोण्डा- क्षेत्राधिकारी लाइन उदित नारायन पालीवाल व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय द्वारा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों की घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने तथा आध्यात्मिक, शारीरिक या मानसिक स्तर पर महिलाओं/छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा कर उन्हे सशक्त बनाने की दिशा में गीता इण्टरनेशनल स्कूल की छात्राओं को आत्म-निर्भर, सशक्त और समाज में समान अधिकार दिलाने हेतु एन्टीरोमियों स्क्वायड टीम द्वारा मनचलों/शोहदों के विरूद्ध फीडबैक फार्म भरवाकर जारी किए जा रहे रेडकार्ड के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जासससवाल द्वारा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं को आत्म-निर्भर, सशक्त और समाज में समान अधिकार दिलाने हेतु तथा मिशन शक्ति टीम को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अभिनव प्रयोग किया गया है। जिसके तहत अब सभी एन्टी रोमियों स्क्वायड टीम स्कूल कॉलेजों में जा कर, वहां के प्रधानाचार्य के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा फीडबैक फॉर्म को छात्राओं के बीच वितरित करा के उनके बहुमूल्य सुझाव लिए जा रहे है। जिससे ऐसे स्थानों जहाँ पर शोहदों का जमावड़ा रहता है चिन्हित करने में मदद मिल रही है। फीडबैक से प्राप्त सुझावों के आधार पर चिन्हित समय व स्थानों पर एन्टी रोमियो स्क्वाड की सक्रियता बढायी गयी है। छात्राओं द्वारा अपने फीडबैक में दिये गए सभी बिंदुओं को थानावार चिन्हित कर उनकी मैपिंग की जा रही है। जिससे सभी टीमों को शोहदों/मनचलो द्वारा छात्राओ/महिलाओं के विरूद्ध छींटाकशी/अपमानजनक टिप्पणी किये जाने वाले स्थानों की व्यापक जानकारी हो रही है। चिन्हित स्थानों पर पुलिस की एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम मनचलो को पकड़ कर रेड कार्ड दे रही है। अंतिम चेतावनी स्वरूप निर्गत रेड कार्ड पाने वाले शोहदे दुबारा इस तरह की हरकत करते पाये गये तो पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करेंगी। छात्राओं/महिलाओं से फीडबैक प्राप्त करने का पुलिस का उद्देश्य यह है कि हम उन स्थानों को चिन्हित कर सके जहां मनचले लड़को का जामावड़ा लगा रहता है। शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति में बालिकाओं और महिलाओं की सीधी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में गोण्डा पुलिस द्वारा ये पहल की जा रही है। तत्पचात एण्टीरोमियों टीम द्वारा छात्राओं को फीडबैक फार्म वितरित कराकर उनके बहुमूल्य सुक्षाव लिए गए तथा छात्राओं से प्राप्त फीडबैक के आधार पर चिन्हित स्थानों की मैपिंग करायी गयी। उक्त अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.04.2025 को सभी एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा कुल-19 स्कूल/कालेजों में पंहुचकर छात्रा/छात्राओं से करीब 2076 फीडबैक फार्म प्राप्त कर सुझाव लिए गए। प्राप्त सुझावों के आधार पर अब तक जनपद में 21 स्थानों को चिन्हित कर मैपिंग करायी गयी तथा थाना को0 नगर की एण्टीरोमियों टीम द्वारा गुरूनानक चौक के पास छात्राओं/महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले शोहदें-अरमान पुत्र फिरोज अली नि0 राजा मोहल्ला नई बस्ती जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया। शोहदें के विरूद्ध थाना को0 नगर में मु0अ0सं-255/25, धारा 296 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

इस अवसर पर एण्टी रोमियों टीम प्रभारी म0उ0नि0 पूजा वर्मा सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments