प्रतापगढ़
शहीद राजकुमार के प्रति झलकी शासन की असंवेदन शीलता ।
प्रतापगढ़, लालगंज बेलहा में शहीद राजकुमार के शहादत में स्थानीय
प्रशासन की अकर्मण्यता व असंवेदन शीलता स्पष्ट रूप से झलक रही थी ।
इस पर सांसद व राज्य सभा में उप नेता प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी पं. ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने स्थानीय
प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए अपनी नाराजगी जताई तथा उन्होंने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से माँग की है
कि दुबारा इस तरह की लापरवाही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा न होने पाये ।
ब्यूरो प्रतापगढ़ डा . आर . आर . पाण्डेय ।