Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सहकार से समृद्धि के विजन के अंतर्गत मध्य प्रदेश एक महत्वपूर्ण पहल कर रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के मध्य सहकार्यता अनुबंध (कोलेबोरेशन एग्रीमेंट) होगा।
अनुबनध के माध्यम से किसानों और पशुपालकों की जिंदगी बदलने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों को दुग्ध उतपादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
चिलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी
मध्य प्रदेश सरकार संकल्पित है कि किसानों और पशुपालकों से दूध की खरीद सुनिश्चित हो। किसानों को दूध की सही कीमत प्राप्त हो। श्वेत क्रांति मिशन के अंतर्गत प्रत्येक जिले में सांची डेयरी के साथ मिल्क कूलर मिनी डेयरी प्लांट चिलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी।
देश में तीसरा स्थान है
दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता का विस्तार कर किसानों की आय में वृद्धि करने का संकल्प प्रदेश में अधिकतर ग्रामों में दुग्ध सहकारी समितियों की स्थापना होगी। दुग्ध उत्पादक किसानों को सहकारी डेयरी कार्यक्रम से जोडा जायेगा। प्रदेश का दुग्ध उत्पादन में देश में तीसरा स्थान है।